
अज्ञात बदमाशों ने लूट की वारदात को दिया अंजाम
जिले में चोरो ने मचा रखा हे आतंक
जावरा । बड़ावदा थाना क्षेत्र अंतर्गत अज्ञात बदमाश एक घर में घुसकर लूट की वारदात को दिया अंजाम।बदमाशों ने फरियादी के साथ मारपीट भी की। बदमाश नगदी और जेवर अपने साथ ले गए हैं। पुलिस के अनुसार राकेश पिता भेरूलाल 35 वर्ष का बडावदा थाना क्षेत्र के बर्डिया गोयल फंटे पर खेत है। राकेश खेत पर बने मकान पर ही अपने परिवार के साथ रहता है। 18- 19 अक्टूबर की रात को राकेश के खेत पर बने मकान पर अज्ञात बदमाश घुसे और उसके साथ मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। बदमाश वहां से सोने-चांदी के जेवर और 3 हजार नगद लेकर भाग गए। वारदात के बाद राकेश ने बड़ावदा पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। बड़ावदा थाना प्रभारी मनोज जादौन ने बताया कि फरियादी की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ धारा 394 ,450 एवं अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।
0 Response to "अज्ञात बदमाशों ने लूट की वारदात को दिया अंजाम "
एक टिप्पणी भेजें