डकैती डालने से पहले ही पुलिस ने डकैत गिरोह को दबोचा
शनिवार, 30 अक्टूबर 2021
Comment
डकैती डालने से पहले ही पुलिस ने डकैत गिरोह को दबोच
हरदा । पेट्रोल पंप पर डकैती डालने से पहले ही पुलिस ने डकैत गिरोह को दबोचा, पुलिस ने गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया ,आरोपियों के पास से दो पिस्तौल और 8 जिंदा कारतूस समेत चुरा और एक कार्य की गई है हरदा पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया पुलिस अधीक्षक में जानकारी देते हुए बताया कि थाना सिविल लाइन को सूचना मिली की कुछ बदमाश मंदिर के पीछे मगर ता रोड वैरागढ़ के पास तनारदा पेट्रोल पंप लूटने की योजना बना रहे हैं सूचना मिलते ही 2 टीम गठित कर गुप्तेश्वर मंदिर के पीछे घेराबंदी की गई डकैती की योजना बनाते हुए पांच आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया आरोपी के पास से दो पिस्टल और 8 जिंदा कारतूस समेत चुरा और एक और जब की गई आरोपियों के खिलाफ धारा 399 402 भा द वि 25 ऑब्लिक 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर किया गया ।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में राम मोरे निवासी अहमदनगर महाराष्ट्र सोनू उर्फ राजेश काजले निवासी अतर समा हरदा अमन पथ रोड निवासी हरदा बाबा उर्फ अजय कॉमेडी निवासी हरदा विजय पथ रोड निवासी हरदा के रहने वाले हैं ।
0 Response to "डकैती डालने से पहले ही पुलिस ने डकैत गिरोह को दबोचा"
एक टिप्पणी भेजें