-->

Featured

Translate

अल्पसंख्यकों पर बयान देकर फंसे बीजेपी विधायक
f

अल्पसंख्यकों पर बयान देकर फंसे बीजेपी विधायक

 

अल्पसंख्यकों पर बयान देकर फंसे बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा

                                             बयान से बीजेपी ने किया किनारा  
                                                                        


भोपाल। भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बाद अब बीजेपी के हुजूर से विधायक रामेश्वर शर्मा ने एक विवादित बयान दे दिया है. इस बयान के बाद जहां कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर हो गई है, तो वहीं बीजेपी ने अब इस बयान से किनारा कर लिया है. दशहरे के दिन भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम में बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने हिंदुओं को फादर और चादर से दूर रहने की नसीहत दी थी । गुडमॉर्निंग और दरगाह पर जाना छोड़ो. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.विधायक रामेश्वर शर्मा के फादर-चादर वाले बयान से बीजेपी ने किनारा कर लिया है. प्रदेश बीजेपी मंत्री रजनीश अग्रवाल ने कहा कि बीजेपी सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास के नारे पर काम करती है. ऐसे बयान से प्रत्यक्ष रूप से बीजेपी का कोई लेना-देना नहीं है. यह नेताओं के व्यक्तिगत बयान हो सकते हैं 

कांग्रेस को मिला हमला करने का मौका-- दूसरी ओर, बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा के विवादित बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता अजय सिंह ने कहा कि बीजेपी के नेता राजनीतिक लाभ लेने के लिए इस तरीके के बयान देते हैं. बीजेपी समाज का माहौल बिगाड़ रही है,  यह उसका राजनीतिक एजेंडा है, लेकिन, जनता सब-कुछ समझ चुकी है । अब बीजेपी की पोल खुल चुकी है ।

0 Response to "अल्पसंख्यकों पर बयान देकर फंसे बीजेपी विधायक"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article