अज्ञात बदमाश सोयाबीन से भरी पिकअप चुरा कर ले गए
गुरुवार, 28 अक्टूबर 2021
Comment
जिले में चोरी की घटनाएं बड़ी
आलोट । जिले में चोरी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। आलोट में बरखेड़ा रोड पर घर के बाहर सोयाबीन से भरी पिकअप अज्ञात बदमाश चुरा कर ले गए। चोरी गई पिक अप में 25 क्विंटल से अधिक सोयाबीन की फसल भरी हुई थी। जानकारी के अनुसार चोरी की यह घटना मंगलवार रात की है। जहां राहुल धनगढ़ के घर के बाहर सोयाबीन से भरी पिकअप वाहन अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गए। चोरी की घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई ।जिसमें अज्ञात बदमाश पिकअप वाहन लेकर जाते हुए नजर आ रहे हैं। आलोट थाना पुलिस ने चोरी के मामले में प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।दरअसल लाखों रुपए की सोयाबीन और पिकअप वाहन चोरी की घटना आलोट विक्रमगढ़ की है। जहां अनाज व्यापारी राहुल धनगढ़ में मंदसौर मंडी पहुंचाने के लिए पिकअप वाहन में 25 क्विंटल से अधिक सोयाबीन भरवा कर अपने घर के सामने खड़ा करवाया था। लेकिन देर रात अज्ञात बदमाश अन्य पिकअप वाहन से मौके पर पहुंचे और सोयाबीन से भरे पिकअप वाहन को चुरा कर ले गए। चोरी की यह घटना सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हुई है।
0 Response to "अज्ञात बदमाश सोयाबीन से भरी पिकअप चुरा कर ले गए"
एक टिप्पणी भेजें