बाइक सवार दो युवकों ने पंप कर्मचारी पर किया चाकू से हमला
बाइक सवार दो युवकों ने पंप कर्मचारी पर किया चाकू से हमला
रतलाम। पेट्रोल भरवाने आए युवकों ने पंप कर्मचारी के साथ विवाद कर चाकू मार दिया। पंपकर्मी को घायल कर हमलावर मौके से भाग निकले। घायल को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया । घटना देररात को महूरोड फव्वारा चौक स्थित पटेल पेट्रोल पंप की है। संजय पिता राधाकिशन (43) निवासी लुनेरा थाना बिलपांक की रिपोर्ट पर स्टेशनरोड थाना पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला धारा 307, 294, 34 भादवि में दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक फरियादी पटेल पेट्रोल पंप का कर्मचारी है। वह पंप पर पेट्रोल भरने का काम करता है। रात को वह पंप पर था। देररात को बाइक सवार दो युवक पेट्रोल भरवाने आए। मोबाइक में पचास रुपए का पेट्रोल भरवाकर पांच सौ रुपए का नोट दिया। बाइक में पेट्रोल भरने के बाद पंप कर्मचारी संजय ने साढ़े चार सौ रुपए वापस दे दिए। इसी दौरान बाइक पर पीछे बैठा युवक बोला कि पांच सौ रुपए वापस दें, मना करने पर वह विवाद करने लगा। फरियादी के मुताबिक रुपए वापस मांगने को लेकर अज्ञात युवक बेवजह विवाद करने लगा। आरोप है कि जान से मारने की धमकी देकर पेट्रोल पंप में आग लगाने की धमकी दी और गालीगलौज कर उसने उसे चाकू मार दिया। चाकू उसकी कमर के नीचे लगा जिससे वह लहूलुहान हो गया। चाकू हमला करने के बाद मोबाइक सवार युवक मौके से भाग निकले। बाद में घायल युवक को तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार कर इलाज के लिए भर्ती किया।
0 Response to " बाइक सवार दो युवकों ने पंप कर्मचारी पर किया चाकू से हमला "
एक टिप्पणी भेजें