-->

Featured

Translate

महाविद्यालय में तालाबंदी कर किया धरना प्रदर्शन
f

महाविद्यालय में तालाबंदी कर किया धरना प्रदर्शन

      रैली निकाल तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन 
                                    
जावरा। लंबे समय से कालूखेड़ा शासकीय महाविद्यालय को पक्की सड़क से जोड़े जाने की मांग पूरी न होने पर आज महाविद्यालय छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा । जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह सोलंकी के नेतृत्व में महाविद्यालय के छात्रों ने सैकड़ों की संख्या में एकत्रित होकर महाविद्यालय में तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन किया । छात्र छात्रा हाथों में तख्तियां लेकर महाविद्यालय से कालू खेड़ा गांव में पहुंचकर रैली निकाली तथा नायब तहसीलदार पिपलोदा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लोक निर्माण विभाग के मंत्री से मांग की गई की कालूखेड़ा महाविद्यालय को मुख्य सड़क से जोड़ने वाला मात्र 1 किलोमीटर का रोड तत्काल प्रभाव से स्वीकृत कराया जावे। क्योंकि महाविद्यालय में वर्तमान में 700 से अधिक छात्र अध्ययनरत हैं तथा लगभग इतने ही छात्र आसपास के क्षेत्र से मात्र सड़क की सुविधा ना होने के कारण अन्यत्र कॉलेज में चले जाते हैं चूंकि कॉलेज भवन कालू खेड़ा गांव से दूर है इसलिए सड़क ना होने से छात्राओं की सुरक्षा का भय भी बना रहता है। 
धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष पप्पू चारोड़िआ, विधानसभा अध्यक्ष संदीप आंजना, करण सिंह राठौड़, राजकुमार सिंह सेमलिया, महेंद्र सिंह ,जय वीर सिंह ,नरेंद्र सिंह, युवराज सिंह ,महीराज कुंवर, राजनंदिनी, कुमारी मनीषा, कुमारी सलोनी, लक्कीराज सिंह, दीपक लोहार, विनय गर्ग, संदीप कारपेंटर आदि उपस्थित थे।

Related Posts

0 Response to "महाविद्यालय में तालाबंदी कर किया धरना प्रदर्शन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article