चोरो ने खाली घर से दो लाख पर किया हाथ साफ़
चोरो ने खाली घर से दो लाख पर किया हाथ साफ़
जावरा । नगर में चोरिया थमने का नाम नहीं ले रही हे करीब दो महीने में चोरो ने दर्जनों जगह हाथ साफ किया हे कई जगह चोर cctv कैमरों में देखे गए हे उसके बाद भी पुलिस के हाथ खाली हे, पिछली रात भी एक आर्मी जवान के सूने मकान में गुरुवार रात बदमाश ताला तोड़कर घुसे। सामान बिखेरा और बेड-आलमारी में रखे करीब डेढ़ लाख रुपए समेत ज्वैलरी लेकर भाग गए। सुबह जब दूध वाला दूध लेने पहुंचा तो घर का मेन गेट खुला देख आवाज लगाई। कोई जवाब नहीं मिला तो फोन लगाया तो चोरी का पता चला। इसके बाद आर्मी जवान पत्नी के साथ वापस पटेल कॉलोनी लौटा। चोरी की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने सीसीटीवी भी खंगाले। प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।आर्मी जवान भंवरसिंह सोलंकी हाल ही में छुट्टी लेकर घर लौटे हैं। उन्होंने नई बाइक खरीदी और गुरुवार शाम 5 बजे पत्नी व बच्चे के साथ माता-पिता से मिलने राजाखेड़ी पहुंचे थे। रात वहीं रुके। सुबह 7 बजे दूध वाला पहुंचा तो उसने आवाज दी। अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो फोन कर घटना की जानकारी सोलंकी को दी। वे घर पहुंचे और देखा तो मेन गेट का ताला टूटा था। चोरों ने घर का सामान बिखेर दिया था। अंदर बेड में रखी नकदी व आलमारी में रखे दो मंगलसूत्र चोर चुराकर ले गए। सीसीटीवी फुटेज में पुलिस वैन गश्त करती नजर आ रही है। उसके बाद चोर अंदर घुसे। जिस तरह उनके जाने के बाद चोरी हुई इससे लग रहा है कि किसी ने निगरानी कर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।
0 Response to "चोरो ने खाली घर से दो लाख पर किया हाथ साफ़ "
एक टिप्पणी भेजें