बच्चों पर तेंदुए का हमला, 10 साल के बच्चे की मौत
बच्चों पर तेंदुए का हमला, 10 साल के बच्चे की मौत
डेस्क रिपोर्ट। वन विकास निगम बरघाट प्रोजेक्ट के जंगल से लगी सड़क पर सोमवार सुबह दौड़ रहे बच्चों पर जंगली जानवर ने हमला कर दिया। हमले में एक 10 वर्षीय बालक की मौके पर मौत हो गई, जबकि अन्य बच्चे जान बचाकर भाग निकले। जान बचाकर भागे बच्चों ने तेंदुए के हमले की सूचना ग्रामीणों को दी जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीण मौके पर पहुंच गए, सूचना मिलने के बाद वन अमला भी मौके पर पहुंच गया है वहीं एक अन्य ग्रामीण पर भी जंगली जानवर ने हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। घायल का नाम दिनेश कांवरे बताया जा रहा है। केवलारी रेंज के प्रभारी रेंजर ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 7 बजे सकरी से लगे घोरलाटोला (पान्डीवाडा) गांव के 4-5 बच्चे में घूमने व दौड़ लगाने गए थे। इसी दरमियान जंगली जानवर ने 10 वर्षीय बालक रमन पुत्र नरेश परते जाति गोंड पर हमला कर दबोच लिया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। साथ गए अन्य बच्चों ने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी, जिसके बाद जंगल पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों ने जंगली जानवर घेर लिया है। इस घटना से समूचे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
0 Response to "बच्चों पर तेंदुए का हमला, 10 साल के बच्चे की मौत"
एक टिप्पणी भेजें