एयरटेल के महंगे हुए प्रीपेड प्लान, 26 नवंबर से होंगे लागू
सोमवार, 22 नवंबर 2021
Comment
AIRTEL यूजर्स को बड़ा झटका,महंगे हुए प्रीपेड प्लान
डेस्क रिपोर्ट। एयरटेल ने अपने प्रीपेड मोबाइल यूजर्स को महंगाई का झटका दिया है। भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने प्रीपेड प्लान्स की टैरिफ दरों में 25 प्रतिशत तक वृद्धि का एलान किया है। बढ़ी हुई दरें 26 नवम्बर से प्रभावी होंगी। संभावना है कि एयरटेल के प्लान में वृद्धि के बाद अन्य मोबाइल कंपनियां अपने प्लान की कीमत बढ़ा दें।जानकारी के अनुसार एयरटेल ने अपना 79 रुपये वाला प्लान बंद कर दिया है अब इसके सबसे सस्ते 28 दिन वाले प्रीपेड प्लान की कीमत 99 रुपये से शुरू होगी। यानि 25 प्रतिशत की वृद्धि इस प्लान में की है। इससे पहले सबसे कम प्लान 49 रुपये का था जिसे कंपनी ने जुलाई में हटा दिया था। नए प्लान में कंपनी 50 प्रतिशत अधिक टॉक टाइम और 200 MB डाटा देने की बात कर रही है। एयरटेल ने 149 रुपये में 28 दिन वाले प्लान की कीमत 179 कर दी है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS रोज और 2 GB डाटा मिलेगा। इसी तरह एयरटेल ने 219 रुपये वाले प्लान को 265 का कर दिया है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS रोज के साथ 1GB डाटा रोज कंपनी दे रही है। 249 रुपये वाले प्लान को 299 का कर दिया है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS रोज के साथ 1.5 GB डाटा रोज कंपनी दे रही है।
0 Response to "एयरटेल के महंगे हुए प्रीपेड प्लान, 26 नवंबर से होंगे लागू"
एक टिप्पणी भेजें