अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर नजर रखी जाएगी
भोपाल । कोरोना के नए वेरिएंट के मद्देनजर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को एक अहम बैठक बुलाई । इसमें मुख्यमंत्री ने जरूरी सतर्कता बरतने और स्कूलों को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए।प्रदेश में कोरोना को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। एक बार फिर स्कूल 50 प्रतिशत क्षमता से खुलेंगे। यानी एक बच्चा 6 दिन में से 3 दिन ही पढ़ने जाएगा। ऑनलाइन क्लासेस बंद नहीं होंगी। ताकि पैरेंट्स के पास विकल्प रहे। उनकी इच्छा होगी तो ही बच्चे स्कूल जाएंगे। बिना इजाजत के बच्चे स्कूल नहीं बुलाए जाएंगे। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से आने वाले यात्रियों पर नजर रखी जाएगी। नए वैरिएंट के चलते प्रदेशभर में अलर्ट किया गया है। मध्यप्रदेश के दो बड़े शहर भोपाल और इंदौर में विशेष नजर रखी जाएगी।
सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि “देश-विदेश में नए वैरिएंट फैलने की सूचना है। अभी मध्यप्रदेश में नए वैरिएंट को लेकर कोई सूचना नहीं है, लेकिन सावधानी जरूरी है। इसलिए आज मीटिंग करके कुछ फैसले लिए हैं।” बैठक में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री, चिकित्सा शिक्षा मंत्री, सीएस, डीजीपी, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
विदेशों से आए सभी लोगों की जांच होगी
एक महीने में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से जितने भी लोग यहां आए हैं, उनकी जांच करने और अगर कोई संदिग्ध पाया जाता है तो उसे आइसोलेशन में रखने के निर्देश दिए हैं। जीनोम सीक्वेंसिंग के सैंपलों की संख्या भी हम बढ़ाएंगे, ताकि अगर कहीं इस तरह की स्थिति बने तो जानकारी का अभाव न रहे।
सीएम ने दिए निर्देश दिए कि पिछले 1 महीने में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से मध्यप्रदेश में आने वाले लोगों की की जाएगी लिस्टिंग।सूचीबद्ध कर के सभी व्यक्तियों की की जाएगी जांच संदिग्धों को ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा। सभी की जीनोम फ्रीक्वेंसी को तेज किया जाएगा।सभी दवाइयां जरूरी इंजेक्शन ऑक्सीजन स्टॉक में रखे जाएंगे। रेमदेसीविर इंजेक्शन भी पर्याप्त मात्रा में स्टाफ में रखे जाएं।
0 Response to "स्कूल फिर 50 प्रतिशत क्षमता से खुलेंगे, ऑनलाइन क्लासेस बंद नहीं होंगी"
एक टिप्पणी भेजें