6वीं से 8वीं तक के पाठ्यक्रम में हुई कटौती, नया सिलेबस जारी
राज्य शिक्षा केंद् ने लिया बड़ा फैसला
डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में कोवीड की पहली और दूसरी लहर को देखते हुए को डेढ़ साल तक के लिए स्कूलों को बंद रखा गया था। इस दौरान बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होने के कारण अब राज्य शिक्षा केंद् ने बड़ा फैसला लेते हुवे शैक्षणिक सत्र में कोर्स में कटौती का निर्णय लिया है। वही कक्षा 6वीं से 8वीं तक के लिए सिलेबस में कटौती के बाद फिर से नियोजित पाठ्यक्रम जारी कर दिया गया है। दरअसल स्कूल शिक्षा विभाग के राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक द्वारा सर्कुलर जारी किया गया है। जिसमें कक्षा एक से 8वीं तक के पाठ्यक्रम में कटौती के निर्देश दिए गए हैं। दरअसल कक्षा 1 से 8वीं तक के क्लास में 60 फीसद जबकि होमवर्क में 40 फीसद की कटौती की गई है। बता दें कि इससे पहले कक्षा 1 से 5वीं तक के लिए नए सत्र में पढ़ाई जाने वाले कोर्स में भी कटौती की जा चुकी है। वहीं 1 से 5वीं तक के तैयार किए कोर्स को पहले ही जारी कर दिया गया है। ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश में करुणा महामारी को देखते हुए स्कूलों को बंद रखा गया था इस दौरान अपना घर अपने स्कूल योजना के तहत बच्चों को घर जाकर बढ़ाने की योजना तैयार की गई थी लेकिन बच्चों की परीक्षाएं नहीं ली गई थी। वह पिछले साल बोर्ड की परीक्षा भी रद्द कर दी गई थी।
0 Response to "6वीं से 8वीं तक के पाठ्यक्रम में हुई कटौती, नया सिलेबस जारी"
एक टिप्पणी भेजें