
आधार कार्ड में नाम बदलकर, लगाई 7 लाख की चपत
मंगलवार, 16 नवंबर 2021
Comment
आधार कार्ड में नाम बदलकर, लगाई 7 लाख की चपत
इंदौर। युवती ने आधार कार्ड में नाम बदल कर उदयपुर के युवक से की शादी की और 7 लाख रुपए ले भागी। उदयपुर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है ।जानकारी के अनुसार खजराना थाना क्षेत्र में रहने वाली सुमन मेहरा पिता रोशन लाल ने अपने आधार कार्ड में कूट रचित दस्तावेज लगाकर सुमंत चौबे नाम जुड़वा लिया फर्जी आधार कार्ड बनवाने में उसके जीजा विजय पिता रामलाल ने मदद की इस कार्ड से युवती ने फेसबुक पर उदयपुर के निवासी मनीष कोठारी से बातचीत की बाद में उस युवक से शादी कर ली और बदले में ₹7लाख लेकर कर इंदौर मायके आ गई इसी बीच पति को पता चला कि युवती ने फर्जी आधार कार्ड बनवाया है। उसका असली नाम सुमन मेरा है युवक ने इसकी शिकायत उदयपुर पुलिस को की जांच के बाद उदयपुर पुलिस ने खजराना पुलिस की मदद से युवती व उसके जीजा को गिरफ्तार कर लिया।
0 Response to "आधार कार्ड में नाम बदलकर, लगाई 7 लाख की चपत"
एक टिप्पणी भेजें