कमलनाथ जी का 75 वा जन्मदिन मनाया
कमलनाथ जी का 75 वा जन्मदिन मनाया
जावरा। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर जावरा द्वारा प्रदेश के यशस्वी पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ जी का 75 वा जन्मदिन आज महेंद्र नगर ताल नाका रोड में रोड पर गरीब बच्चों के बीच जाकर मनाया गया इस अवसर पर सभी बच्चों को कॉपियां ,पेंसिल ,रबड़ और बिस्किट के पैकेट वितरित किए गए सभी बच्चों ने इस अवसर पर जय जय जय कमलनाथ के नारे लगाए महेंद्र नगर के लोगों ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा उक्त कार्यक्रम आयोजित किए जाने पर उनकी प्रशंसा की इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष सुशील कोचट्टा, कार्यवाहक अध्यक्ष अजीजुर रहमान हिम्मत सिंह श्रीमाल, नन्नू बना ,अभय सुराणा जावेद पॉपुलर यासमीन खान मुस्तकीम मंसूरी महेश शर्मा दानिश सिद्दीकी अन्नपूर्णा पवार मुस्ताक जीजा जमालुद्दीन डॉक्टर महादेव पाटीदार जुबेर मसूरी फिरोज में फरीद बाबा अख्तर अली मामू भाई अशफाक खान आदि कांग्रेसी नेता मौजूद थे
0 Response to "कमलनाथ जी का 75 वा जन्मदिन मनाया "
एक टिप्पणी भेजें