एमपी में बर्ड फ्लू की दस्तक, 8 दिन चिकन शॉप बंद
मंगलवार, 30 नवंबर 2021
Comment
सरकार ने किया अलर्ट जारी
डेस्क रिपोर्ट । एमपी में बर्ड फ्लू ने आखिर दस्तक दे ही दी मध्यप्रदेश में बर्ड फ्लू का पहला मामला आगर मालवा जिले में आया है । जानकारी के अनुसार आगर मालवा में 2 दिन पहले मरे कव्वो में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है ,एहतियातन चिकन मीट मार्केट को 8 दिन के लिए बंद करने के नगर पालिका ने निर्देश जारी किया है । आगर मालवा में बर्ड फ्लू का मामला सामने आने के बाद क्षेत्र में प्रशासनिक स्तर पर अलर्ट जारी हो चुका है, वही आगर मालवा में बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद सरकार ने अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टरों को अलर्ट किया है पशुपालन वन स्वास्थ्य और अन्य समन्वयक विभागों की बैठक कर जिले में तैयारी का प्लान करने के निर्देश दिए गए हैं । प्रवासी पक्षियों एवं अन्य राज्यों से लाने वाले सीमावर्ती जिलों के चिकन मार्केट हाट बाजार आदि से सैंपल इकट्ठा कर जांच के लिए भेजने का निर्देश दिया गया है इसके लिए हर जिले में टीम गठित करने का निर्देश दिया गया है पोल्ट्री फार्म चिड़ियाघर अभ्यारण कुक्कुट बाजार आदि बायोसिक्योरिटी मापदंडों का पालन करवाने का आदेश दिया गया है । बतादे की मालवा टाइम्स खबर ने रविवार को "कोरोना के डर के बीच बर्ड फ्लू की आशंका" शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था ।
0 Response to "एमपी में बर्ड फ्लू की दस्तक, 8 दिन चिकन शॉप बंद "
एक टिप्पणी भेजें