सहारा इंडिया कंपनी के खिलाफ अब एजेंटों का आक्रोश
कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर सौंपा ज्ञापन
मंदसौर । लाखों निवेशकों का अरबों रूपया लेकर भुगतान न करने वाली सहारा इंडिया कंपनी के खिलाफ अब एजेंटों का आक्रोश भी लगातार बढ़ता जा रहा है। मंदसौर में सहारा इंडिया कंपनी के कार्यकर्ताओं ने आज कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर जनसुनवाई में कलेक्टर गौतम सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई है कि कई वर्षों से एजेंट सहारा इंडिया कंपनी में काम करते आ रहे हैं लेकिन कंपनी कई वर्षों से जमाकर्ताओं का भुगतान नहीं कर रही है। कंपनी के खिलाफ सिटी कोतवाली थाने में FIR भी करवाई गई है लेकिन अभी तक इस में किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। कंपनी ने मंदसौर में अपनी अन्य सहयोगी कंपनियों के नाम से जमीन भी खरीदी थी। उसकी पुलिस अधीक्षक सुनील पांडे के प्रतिवेदन पर कलेक्टर मंदसौर गौतम सिंह द्वारा कुर्की की कार्यवाही भी की गई है। जिसमें मांग की है कि जमीन तुरंत नीलाम करवा कर सम्मानित जमा कर्ताओं का भुगतान करवाया जाए। साथ ही सहारा इंडिया के प्रमुख सुब्रत राय सहारा सहित कंपनी के समस्त उन डायरेक्टर को गिरफ्तार किया जाए। जिन्होंने जमाकर्ताओं का पैसा समय पर नहीं लौटाया है। कलेक्टर गौतम सिंह को दिए गए ज्ञापन में सहारा के एजेंटों ने ये मांग की है।
0 Response to "सहारा इंडिया कंपनी के खिलाफ अब एजेंटों का आक्रोश"
एक टिप्पणी भेजें