पैकेजिंग मटेरियल फैक्ट्री में लगी भीषण आग
पैकेजिंग मटेरियल फैक्ट्री में लगी भीषण आग
इंदौर। आगजनी की बड़ी घटना सांवेर थाना क्षेत्र के बजरंग पालिया में इनोप्लेक्स प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री की है। जहां पैकेजिंग मटेरियल का बड़े पैमाने पर निर्माण किया जाता है। शनिवार सुबह 4 बजे के करीब अचानक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि यहां पैकेजिंग मटेरियल उत्पादन बनाने का काम किया जाता था बड़ी मात्रा में फैक्ट्री में मौजूद पॉलीथिन और केमिकल के चलते आग ने विकराल रूप ले लिया। फैक्ट्री में रखे केमिकल ने जब आग पकड़ी तो कई धमाके भी हुए। सूचना पर दमकल की करीब 10 गाड़ियां आग बुझाने के प्रयास में जुट गई। बताया जा रहा है जिस वक्त आग लगी थी उस वक्त फैक्ट्री में करीब 35 कर्मचारी मौजूद थे जिन्हें मौके पर पहुंची फायर पुलिस ने सुरक्षित तरीके से बाहर निकाल लिया। दमकल की टीम मशक्कत कर आग बुझाने का प्रयास कर रही है। आगजनी से फैक्ट्री में रखे करोडों रुपए के कच्चे माल का नुकसान प्रारंभिक तौर पर सामने आया है वहीं आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है।
आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात है। सूचना मिलते ही तत्काल दमकल टीम समय पर मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने का प्रयास शुरू किए गए। बता दे कि फैक्ट्री के आसपास और भी कई फैक्ट्रियां हैं उन सभी फैक्ट्री से भी कर्मचारियों को बाहर निकाला गया है। भीषण आग की चपेट में आने के चलते फैक्ट्री में मौजूद और कच्चा मटेरियल पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है जिसकी अनुमानित कीमत करोड़ों रुपए बताई जा रही है।
0 Response to "पैकेजिंग मटेरियल फैक्ट्री में लगी भीषण आग"
एक टिप्पणी भेजें