-->

Featured

Translate

उज्जैन-फतेहाबाद ट्रेक का प्रधानमंत्री करेंगे वर्चुअल शुभारंभ
f

उज्जैन-फतेहाबाद ट्रेक का प्रधानमंत्री करेंगे वर्चुअल शुभारंभ

            प्रधानमंत्री करेंगे वर्चुअल शुभारंभ
उज्जैन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 245 करोड़ रुपए की लागत से तैयार इस रेल लाइन उज्जैन-फतेहाबाद ट्रेक को राष्ट्र को लोकर्पित करेंगे। सोमवार को इस रूट पर मेमू ट्रेन को स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाया जाएगा। इसके बाद इस रूट पर मेमू ट्रेन चलने लगेगी। शुभारंभ कार्यक्रम के लिए उज्जैन रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 1 पर इंतजाम किए गए हैं। इसके चलते रतलाम रेल मंडल के डीआरएम विनीत गुप्ता और सांसद अनिल फिरोजिया ने रेलवे स्टेशन पर इंतजामों का निरीक्षण किया।
उज्जैन में कार्यक्रम दोपहर 2 बजे शुरू हो जाएगा। उज्जैन-फतेहाबाद ट्रेक के प्रधानमंत्री के वर्चुअल शुभारंभ करने के बाद सांसद अनिल फिरोजिया मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर इंदौर के लिए रवाना करेंगे। इसके साथ ही इंदौर से भी उज्जैन के लिए मेमू ट्रेन रवाना होगी। रतलाम रेल मंडल के पीआरओ खेमचंद मीणा ने बताया कि एक नमबर प्लेटफार्म पर एलईडी लगाई जा रही है। साथ ही अलग लग कैमरे और आधुनिक लाइव तकनीक के माध्यम से पीएम मोदी जुड़ेंगे।
उज्जैन -फतेहाबाद - इंदौर ट्रेन समय -- उज्जैन से  इंदौर सुबह 6.25,शाम 4.25 ,इंदौर से उज्जैन ----  सुबह 8 बजे एवं 11.30 ,Stop 1_उज्जैन 2_चिंतामनगणेश 3_लेकोडा़ 4_फतेहाबाद 5_बालौदा ठाकुन 6_अजनौद 7_पालिया 8_लक्ष्मी बाई  नगर 9_इंदौर।

0 Response to "उज्जैन-फतेहाबाद ट्रेक का प्रधानमंत्री करेंगे वर्चुअल शुभारंभ "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article