-->

Featured

Translate

सोहेलत अली खान को पगड़ी पहनाकर रस्म की अदा
f

सोहेलत अली खान को पगड़ी पहनाकर रस्म की अदा

 सोहेलत अली खान को पगड़ी पहनाकर रस्म की अदा
जावरा । हुसैन टेकरी शरीफ के मुतवल्ली  नवाब सरवर अली खान ( बब्बन साहब) के इंतकाल होने के बाद पारिवारिक परंपरा अनुसार जावरा रियासत के चौथे नवाब मरहूम जनाब इफ्तेखार अली खान के पोते एवं सातवें नवाब जनाब मन्सूर अली खान के पुत्र तथा मरहूम नवाब सरवरअली खान के चाचा के पुत्र जनाब नवाब सोलत अली खान  को पगड़ी बांध कर पारंपरिक रस्म अदा की गई ।  इस मौके पर शहर काज़ी जनाब भुरू हाफ़िज़ साहब, एग्जीक्यूटिव  ऑफिसर वसी अख्तर , नवाब फैमिली, इत्तेफाक कमेटी सदर मेहमूद हुसैन (पेपा भाई), सिरत कमेटी सेकेट्री मेहबूब टेलर , मध्य प्रदेश कोंग्रेस कमेटी  सचिव निज़ाम क़ाज़ी , पूर्व पार्षद मुबारिक हुसैन( गुड्डू भाई ), इत्तेफाक कमेटी मेंबर रुस्तम भाई कबाड़ी , मोबीन तेमुरी , मोइन  तैमूरी  , पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर पालिका जावरा कुतुबउद्दीन सेफ ,  उबेद अंसारी एडवोकेट, असलम मेव , आसिफ मिर्ज़ा  एवं जावरा के गणमान्य लोगों की  उपस्थिति रही।

0 Response to "सोहेलत अली खान को पगड़ी पहनाकर रस्म की अदा"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article