-->

Featured

Translate

विक्रांत भूरिया का फीका स्वागत, ये शांति कही .....
f

विक्रांत भूरिया का फीका स्वागत, ये शांति कही .....

    भूरिया का फीका स्वागत, ये शांति कही ......
डेस्क रिपोर्ट। जिस तरह से जावरा नगर में कांग्रेस नेताओं का स्वागत होता रहा है , उसको देखते हुवे नगर के हार फूल और फटाखे वालो के साथ विपक्ष के नेता भी यही सोच रहै थे कि प्रदेश यूथ कांग्रेस अध्यक्ष के आगमन पर निश्चित ही दो तीन जगह तो डोल बाजे से स्वागत होना ही है, लेकिन जिस तरह से विक्रांत भूरिया का चंद युवाओ की उपस्थिति में फीका स्वागत हुआ, इसको लेकर राजनीति हलको में  सुगबुगाहट शुरू हो गई है, जानकारों की माने तो निशिचित ही कांग्रेस पार्टी के अंदर सब कुछ ठीक नही है , ये खामोशी किसी तूफान का संकेत हो सकता है, पहले ही जिले में जिस तरह से दो कांग्रेस के नेताओ पर आपराधिक प्रकरण दर्ज हुवे है तभी से जिले के कई बड़े नेता अपने आप को असहज महसूस कर रहे है कोई बड़ा विरोध प्रदर्शन देखने को नही मिल रहा है चन्द .... नेता जरूर किसी का भी बर्थडे मनाकर फ़ोटो फेसबुक या वाट्सअप पर डाल कर अपने नेता होने का नगर के लोगो को अहसास कराने की नाकाम कोशिश करते रहते है, निशिचित ही जिस तरह से रेस्टहाउस पर विक्रांत भूरिया का फीका स्वागत हुआ उससे जिला कांग्रेस में किसी तूफान का संकेत हो सकता है।

0 Response to "विक्रांत भूरिया का फीका स्वागत, ये शांति कही ....."

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article