दिनदहाड़े डकैतों ने वारदात को दिया अंजाम
दिनदहाड़े डकैतों ने वारदात को दिया अंजाम
इंदौर । शहर में आज दिनदहाड़े डकैतों ने वारदात को अंजाम दिया, भंवर कुवा इलाके के भोलाराम उस्ताद मार्ग पर एक घर में घुसकर बदमाशों ने गन पॉइंट पर बड़ी बेटी को रखकर लूट की वारदात को अंजाम दिया । जानकारी के मुताबिक पंडित जगदीश वैष्णव के घर में पांच से छह बदमाश घुस आए उनके पास हथियार भी थे उन्होंने मां दो बेटियां और दोनों नौकरानियों को एक कमरे में बंधक बनाकर करीब डेढ़ लाख का कैश लूट कर ले गए । जयप्रकाश वैष्णव का पिछले साल दिसंबर में कोरोना से निधन हो चुका है, वह ज्योतिषी थे घर पर पत्नी और छोटी बेटी श्वेता रहती है बड़ी बेटी कि 4 साल पहले शादी हो चुकी है वह अपने 2 साल की बच्ची के साथ घर आई हुई थी बताया जा रहा है कि बदमाश सीधे अंदर घुस आए एक बदमाश के हाथ में गन थी बाकी चाकू लिए थे ,आते के साथ बदमाशों ने कहा पेसा कहां रखा है इसके बाद सभी को एक कमरे में ले जा,कर हाथ पर टेप से बांध दिए मुंह पर भी टेप चिपका दिया बदमाश 27 से 30 साल की उम्र के थे बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं । इसके बाद उन्होंने घर में रखा लाखों रुपए का माल लिया और फरार हो गए सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
0 Response to "दिनदहाड़े डकैतों ने वारदात को दिया अंजाम "
एक टिप्पणी भेजें