-->

Featured

Translate

आदिवासी समाज को उसका गौरव और सम्मान दिलाया जाएगा
f

आदिवासी समाज को उसका गौरव और सम्मान दिलाया जाएगा


                   प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सम्मेलन को संबोधित किया 

                       

 भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भोपाल में जनजातीय गौरव दिवस पर आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासी समाज को उसका गौरव और सम्मान दिलाया जाएगा. पिछली सरकारों ने जो नहीं किया वो हमारी सरकार करेगी. पीएम मोदी ने कहा कि आज जब हम राष्ट्रीय मंचों से, राष्ट्र निर्माण में जनजातीय समाज के योगदान की चर्चा करते हैं, तो कुछ लोगों को हैरानी होती है. ऐसे लोगों को विश्वास ही नहीं होता कि जनजातीय समाज का भारत की संस्कृति को मजबूत करने में कितना बड़ा योगदान रहा है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत आदिवासी समाज की बोली से की, उनका स्वागत उन्हीं की बोली में किया, उन्होंने कहा- हूं तमारो स्वागत करूं । वो करीब एक मिनट तक इसी बोली में बोलते रहे

राजधानी के जम्‍बूरी मैदान पर बिरसामुंडा की जन्‍मतिथि पर आयोजित किए गए जनजातीय महासम्‍मेलन औपचारिक रूप से शुरु हुआ। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने मंच पर पहुंचकर वीर आदिवासी बिरसा मुंडा को पुष्‍प अर्पित किए। इस दौरान उनके साथ राज्‍यपाल मंगूभाई पटेल, मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी हैं। प्रधानमंत्री ने पूरे मंच पर घूम कर उपस्थित आदिवासी जनसमुदाय का अभिवादन किया। वहीं जनसमुदाय से मोदी मोदी गुंजायमान हो रहा है। मंच पर राज्‍यपाल मंगूभाई पटेल, मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया, प्रहलाद पटेल समेत सांसद, विधायक मौजूद हैं। प्रधानमंत्री का बैगा माला और शाल से अभिनंदन किया गया। मंच पर स्‍वागत कार्यक्रम शुरू हुआ। आदिवासी नेता ओमप्रकाश धुर्वे, बिसाहूलाल साहू आदि ने अ‍भिनंदन किया। मुख्‍यमंत्री ने प्रधानमंत्री को तीर और धनुष देकर अभिनंदन किया।

मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्‍वागत भाषण देते हुए कहा कि पूरा प्रदेश भगवान बिरसा मुंडा की जन्‍मतिथि पर आदिवासी रंग में रंग गया है। मैं भगवान बिरसा मुंडा को प्रणाम करता हूं साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी का धन्‍यवाद देता हूं कि उन्‍होंने बिरसा मुंडा के सम्‍मान में उनकी जन्‍मतिथि राष्‍ट्रीय गौरव दिवस की घोषणा की है। उन्‍होंने देश की आजादी में आदिवासियों के योगदान का वास्‍तव में सम्‍मान किया है। मैं मध्‍यप्रदेश की साढ़े आठ करोड़ जनता की ओर से प्रधानमंत्री का स्‍वागत करता हूं

  


0 Response to "आदिवासी समाज को उसका गौरव और सम्मान दिलाया जाएगा"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article