सहारा के कार्यकर्ता व जमाकर्ताओ ने सोपा ज्ञापन
मंगलवार, 23 नवंबर 2021
Comment
सहारा के कार्यकर्ता व जमाकर्ताओ ने सोपा ज्ञापन
जावरा। सहारा इंडिया कंपनी द्वारा गरीब जमाकर्ताओं का बकाया भुगतान नहीं करने , कंपनी के जवाबदार रीजनल मैनेजर जोनल मैनेजर सहित अन्य अधिकारियों तथा सहारा प्रमुख सुब्रत राय व कंपनी के जवाबदार डायरेक्टरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर लामबंद हुए सहारा के कार्यकर्ता व जमाकर्ताओ ने आज सैकड़ों की संख्या में एकत्रित होकर सहारा इंडिया जमा धन वापस करो संघर्ष समिति का गठन किया तथा आक्रोशित लोगों ने अनुविभागीय अधिकारी जावरा पुलिस रविंद्र बिडवाल तथा नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद को ज्ञापन सौप कर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
शाजापुर माताजी पहाड़ी पर जावरा, पिपलोदा, ढोढर,, रिंगनोद ,नामली ,सैलाना ,ताल, आलोट , बड़ावदा से एकत्रित हुए सहारा जमाकर्ताओं ने सर्व अनुमति से समिति घटित कर अध्यक्ष ग्रुप में पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष विरेंद्र सिंह सोलंकी का चयन किया तथा सहारा के अंतिम पंक्ति के प्रत्येक व्यक्ति का भुगतान न होने तक संघर्ष जारी रखने का ऐलान किया इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सोलंकी ने कहा कि चले 3 वर्षों से लगातार सहारा कंपनी के जवाबदार झूठे आश्वासन दे रहे हैं गरीब और मजदूरी पेशा लोग अपनी बकाया राशि के लिए चक्कर लगा लगा कर थक चुके हैं और पुलिस और प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है इसलिए ऐसे गूंगे बहरे प्रशासन को जगाना आवश्यक हुआ है। बैठक को प्रदेश कांग्रेस महामंत्री निजाम काजी वरिष्ठ नेता हरिनारायण अरोड़ा पप्पू चरोडिया, राशिद खान अधिवक्ता , फिरोज पठान दीपेश राठौर विक्रम सिंह पवार मोहनलाल पाटीदार बड़ायला माताजी राजेश पाटीदार धामेड़ी गुलाब सिंह सूजापुर आदि ने संबोधित किया।
0 Response to "सहारा के कार्यकर्ता व जमाकर्ताओ ने सोपा ज्ञापन"
एक टिप्पणी भेजें