अवैध कॉलोनी निर्माताओं पर फिर शुरु होगी कार्रवाई
अवैध कॉलोनी निर्माताओं पर एफआईआर के लिए थानों पर भेजा प्रस्ताव
रतलाम । शहर में अवैध कालोनियों के खिलाफ चल रही मुहिम एक
बार फिर जोर शोर से शुरू होने के संकेत मिल रहे है। प्रशासन द्वारा आधा
दर्जन अवैध कॉलोनाइजर के खिलाफ एफआईआर की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।
कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने शासकीय भूमि पर पर कब्जे करने वालेे और
माफियाओं के खिलाफ और तेजी से कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए
गए हैं।
समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक मंगलवार शाम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में बताया गया कि नगर निगम द्वारा शहर में 6 अवैध कॉलोनी निर्माताओं पर एफआईआर हेतु पुलिस थानों को प्रस्ताव भेजा गया है। इनमें चार प्रस्ताव दीनदयाल नगर थाने को तथा एक-एक प्रस्ताव माणकचौक तथा स्टेशन रोड थाने को प्रेषित किया गया है। तहसीलदार पिपलोदा द्वारा भूमि पर जबरन कब्जे की जांच के संबंध में दिए गए आदेश पर कार्य करने में ढिलाई बरतने पर कलेक्टर द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई। जिला खनिज अधिकारी के प्रति भी नाराजगी व्यक्त की गई कि शहर में खाली प्लाटों पर रेत के ढेर दिखाई देते हैं जिनके विरुद्ध कार्रवाई नहीं की जा रही है। कलेक्टर ने तत्काल एक्शन लेने के निर्देश दिए।
लापरवाही पर तीन अधिकारियों को निलंबित करने के निर्देश
विगत महाअभियान की समीक्षा के दौरान कार्य में लापरवाही पाए जाने पर नोडल अधिकारी बनाए गए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के आलोट अनुविभाग में पदस्थ दो उपयंत्रियों तथा आबकारी विभाग के एक निरीक्षक को निलंबित करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए। बैठक में अपर कलेक्टर एम.एल. आर्य, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, एसडीएम अभिषेक गहलोत, सुश्री कृतिका भिमावद, डिप्टी कलेक्टर सुश्री मनीषा वास्कले, निगमायुक्त सोमनाथ झारिया तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
मास्क नहीं लगाने पर फाइन
बैठक में कलेक्टर श्री पुरुषोत्तम ने निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए मास्क लगाना अनिवार्य है। मास्क नहीं लगाने वाले व्यक्तियों 100 रूपए फाइन वसूला जाए। भोपाल में जिस प्रकार 500 रूपए फाइन किया गया है, उसी प्रकार जिले में भी मास्क नहीं लगाने वालों से 500 फाइन वसूलने पर विचार किया जा रहा है।
0 Response to " अवैध कॉलोनी निर्माताओं पर फिर शुरु होगी कार्रवाई"
एक टिप्पणी भेजें