
थाना प्रभारियों और चौकी प्रभारियों के तबादले
शनिवार, 13 नवंबर 2021
Comment
थाना प्रभारियों और चौकी प्रभारियों के तबादले
रतलाम। एसपी गौरव तिवारी ने जिले में थाना प्रभारियों और चौकी प्रभारीओ के तबादला आदेश जारी किया है ।जारी आदेश में दीनदयाल नगर, थाना सैलाना चौकी प्रभारी भी प्रभावित हुए हैं । एसपी ने सालाखेड़ी मानव खेड़ा और हुसैन टेकरी चौकी प्रभारी भी बदल दिए हैं कुछ उप निरीक्षक को भी इधर से उधर किया है ।निरीक्षक अशोक कुमार निनामा थाना प्रभारी दीनदयाल नगर से रक्षित केंद्र रतलाम निरीक्षक शिवमंगल सिंह सेंगर थाना प्रभारी दीनदयाल नगर रतलाम जितेन सिंह कनेश थाना उद्योग क्षेत्र रतलाम से थाना प्रभारी सेलाना मुकेश सत्या चौकी प्रभारी सालाखेड़ी से थाना स्टेशन रोड प्रताप सिंह भदोरिया चौकी प्रभारी मानव खेड़ा से चौकी प्रभारी सालाखेड़ी राकेश मेहरा थाना जावरा से चौकी प्रभारी मानव खेड़ा कुलदीप डाबी थाना जावरा शहर से चौकी प्रभारी हुसैन टेकरी बनाए गए हैं।
0 Response to " थाना प्रभारियों और चौकी प्रभारियों के तबादले"
एक टिप्पणी भेजें