अवैध कालोनियों पर प्रशासन की कार्रवाई , मचा हड़कंप
शनिवार, 20 नवंबर 2021
Comment
अवैध कालोनियों पर प्रशासन की कार्रवाई
जावरा। दीपावली पर्व के बाद एक बार फिर प्रशासन ने अवैध कालोनियों पर शिकंजा कसा है। दूसरे चरण की कार्रवाई में करीब 13 कालोनियों पर प्रशासन ने शनिवार सुबह से कार्रवाई प्रारंभ की जिन अवैध कालोनियो पर कार्रवाई हो रही है उनके नाम ताज मोहम्मद , शेयर मोहम्मद निवासी जावरा मुन्नालाल पिता पन्नालाल निवासी रतलाम मोहम्मद रफीक निवासी जावरा सद्दाम हुसैन पिता लाल मीया निवासी जावरा याकूब पिता इमाम इमाम खां निवासी जावरा श्रीमती हूर बानो पति मोहम्मद हुसैन निवासी जावरा कमला बाई पति लक्ष्मी नारायण मनीष पूनमचंद रेखा बाई मंजू बाई पिता लक्ष्मीनारायण धाकड़ निवासी जावरा राकेश चेतन किताब प्रभु लाल धाकड़ जगदीश रामचंद्र पिता कालूराम जावरा हफीज खान की तारी आस्थान जावरा साबिर मोहम्मद पिता शेर मोहम्मद जावरा खलीक पिता मोहम्मद यूनुस जावरा मदनलाल पिता मोहनलाल जावरा इन इन कॉलोनी कॉलोनाइजर भूमि स्वामी के विरुद्ध कार्रवाई कर बिना विकास अनुमति के निर्मित सीमेंट कांक्रीट एवं डब्ल्यूबीएम सड़क को तोड़ा गया इस मौके पर अभिषेक आनंद नगर पुलिस अधीक्षक मृगेंद्र सिसोदिया तहसीलदार प्रकाश कटारिया थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र जावरा श्रीमती दुर्गा बामणिया मुख्य नगर पालिका जावरा महेश चंद सोनी उपयंत्री उत्तम कुमार नारे शैलेंद्र सिंह सोलंकी पुखराज बड़वान रशीद खान फतेह लाल माली दशरथ चौहान पंकज राठौर नवीन शर्मा की अहम भूमिका रही अतिक्रमण हटाने में अहम भूमिका रही
0 Response to "अवैध कालोनियों पर प्रशासन की कार्रवाई , मचा हड़कंप "
एक टिप्पणी भेजें