विवाह समारोह में चलाई बंदूक, नाल फटी, एक घायल
शनिवार, 27 नवंबर 2021
Comment
विवाह समारोह में चलाई बंदूक, नाल फटी, एक घायल
रतलाम । विवाह समारोह के दौरान बंदूक से हर्ष फायर करना मंहगा पड़ गया। फायर के दौरान नाल फटने से एक व्यक्ति घायल हो गया। इस मामले में सरवन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार घटना सरवन थाना क्षेत्र के ग्राम उन्डेर की है। यहां एक विवाह समारोह में आरोपी दिलीप पिता मानसिंह ने फटाकेदार बंदूक में बारूद भरके चलाया । इस दौरान बारुद से बंदूक की नाल फट गई और नाल का टुकड़ा उड़कर वहां मौजूद मोहन पिता देवा के मुंह और होंठ पर लगा जिससे वह घायल हो गया। इस मामले में सरवन पुलिस ने छगन पिता दित्या की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 308 एवं 25 ,27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
0 Response to "विवाह समारोह में चलाई बंदूक, नाल फटी, एक घायल"
एक टिप्पणी भेजें