डेस्क रिपोर्ट । मध्य प्रदेश में कोरोना के डर के बीच बर्ड फ्लू की आशंका तेज हो गई है। दरअसल आगर मालवा कस्बे में 50 से ज्यादा कौवे मृत
पाए गए हैं। पशु चिकित्सा विभाग ने मृत कौवे के
नमूने उनकी मौत के कारणों का पता लगाने के लिए भोपाल भेजे हैं। जानकारी के
अनुसार नगर पालिका के कर्मचारियों को सूचना दी गई कि शहर के साईं मंदिर और
मोती सागर मोहल्लों में कुछ कौवे मर गए हैं और कुछ मरने वाले हैं। नगर निकाय की एक टीम मौके पर पहुंची और कौवे को मारने लगी। उन्होंने मरे
हुए कौवे को ट्रेंचिंग ग्राउंड में दफना दिया। स्वच्छता निरीक्षक, ने कहा कि हमने तुरंत पशु चिकित्सा विभाग से संपर्क किया है। पशु
चिकित्सा विभाग की एक टीम ने दौरा किया और नमूने एकत्र किए है।उन्होंने कहा कि अधिक मृत कौवे की तलाश के लिए नगर निकाय की एक टीम को
तैनात किया गया है। पशुपालन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने
कहा कि वह इस मामले की जाँच कर रहे हैं। पिछले साल लगभग 100 कौवे मृत पाए
गए थे। बाद में पुष्टि हुई कि उनकी मौत बर्ड फ्लू से हुई थी।
0 Response to "कोरोना के डर के बीच बर्ड फ्लू की आशंका "
0 Response to "कोरोना के डर के बीच बर्ड फ्लू की आशंका "
एक टिप्पणी भेजें