आरक्षक की पत्नी ने केरोसिन डाल लगाई आग
आरक्षक की पत्नी ने केरोसिन डाल लगाई आग
जावरा । बड़ावदा थाने पर पदस्थ एक पुलिस आरक्षक की पत्नी ने शुक्रवार सुबह स्वंय पर केरोसिन डालकर आग लगा ली। गंभीर हालत में परिजन उसे जावरा और उसके बाद रतलाम के जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से डॉक्टरों ने उन्हे इंदौर रैफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार बड़ावदा थाने पर पदस्थ पुलिस कर्मचारी की पत्नी द्वारा आत्मदाह किए जाने की यह घटना बडावदा के पुलिस कॉलोनी क्षेत्र की है। जहां आज सुबह थाने पर पदस्थ आरक्षक की पत्नी ने घर के किचन के दरवाजे बंद कर खुद को आग लगा ली। धुंआ उठता देख आरक्षक ने दरवाजा तोडकर पत्नी को बाहर निकाला और आग बुझाई। बुरी तरह से झुलसने के बाद घायल को जावरा में प्राथमिक उपचार के बाद रतलाम जिला अस्पताल भेजा गया। जहां उसकी हालत बिगड़ने पर परिजन उसे इंदौर लेकर गए हैं। पुलिस आरक्षक की पत्नी द्वारा आत्मदाह किए जाने का कारण अब तक पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
0 Response to "आरक्षक की पत्नी ने केरोसिन डाल लगाई आग "
एक टिप्पणी भेजें