
यूरिया खाद से भरे हुए ट्राले को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा
बुधवार, 17 नवंबर 2021
Comment
खाद्य अधिकारीयो की जांच जारी
आलोट। मुख्यमंत्री की सख्क्ति होने के बावजूद भी यूरिया खाद की कालाबाजारी पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। ऐसा ही एक मामला एसडीएम राजेश कुमार शुक्ला ने यूरिया खाद से भरे हुए ट्राले को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा है। जांच के उपरांत ही पता चलेगा मामला क्या है । प्रारंभिक जानकारी के अनुसार संदिग्ध अवस्था मे एक लोडिंग ट्रक खड़ा हुआ पाया गया जिसमे शंका होने पर उक्त वाहन के स्टाफ से पूछताछ की गई और कागजात देखने पर पता चला कि उक्त वाहन में जो कृषि उपज मंडी परिसर कार्यालय के अंदर स्थित विपणन संघ के गोडाउन से यूरिया खाद परिवहन की पर्ची जारी की गई है, वह किसी अन्य वाहन के नंबर है और यूरिया खाद परिवहन किसी अन्य वाहन से होकर आक्याकला गांव का जाना बताया रहा था। मामले मैं संदीग्ता होने पर एसडीएम शुक्ला ने तत्काल उक्त मामले को लेकर जिला कलेक्टर महोदय को अवगत कराया गया। जिसपर जिला खाद्य अधिकारी मामले की जांच कर रही है कि ,आखिर पूरा मामला क्या है।
0 Response to "यूरिया खाद से भरे हुए ट्राले को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा"
एक टिप्पणी भेजें