
ट्रेलर चालक ने बारातियों को रौंदा, चार की मौत
मंगलवार, 16 नवंबर 2021
Comment
नशे में धुत्त ट्रेलर चालक ने सड़क पर खड़े बारातियों को रौंद डाला, 4 की मौके पर ही मौत
भीलवाड़ा । जिले में दर्दनाक हादसा हो गया, यहां नशे में धुत्त एक ट्रेलर चालक ने सड़क पर खड़े बारातियों को रौंद डाला. हादसे में चार बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई और चार गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसे से गुस्साये लोगों ने ट्रेलर चालक को पकड़कर उसकी जोरदार पिटाई कर डाली. बारातियों को चपेट में लेने के बाद ट्रेलर अनियंत्रित हो गया. हादसे में आधा दर्जन वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए.
कुराड़िया टोल नाके के पास शराब के नशे में धुत एक ट्रेलर चालक ने बस के बाहर खड़े बारातियों को चपेट में ले लिया. इसमें 4 बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई और 4 बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर मौजूद अन्य बारातियों ने ट्रेलर चालक को वहीं पर दबोच लिया और उसकी पिटाई कर डाली. ट्रेलर का खलासी मौके से फरार हो गया.
0 Response to "ट्रेलर चालक ने बारातियों को रौंदा, चार की मौत"
एक टिप्पणी भेजें