
धर्मगुरु की सालगिरह पर स्मारिका का विमोचन
शनिवार, 27 नवंबर 2021
Comment
धर्मगुरु की सालगिरह पर स्मारिका का विमोचन
जावरा। दाऊदी बोहरा समाज के धर्मगुरु व रूहानी पेशवा 52 वें दाई सैयदना मोहम्मद बुरहानुददीन साहब की 111वी सालगिरह के एवं 53 वें दाई सैयदनाआली कदर मुफददल सैफुद्दीन साहब की 78 वीं सालगिरह के मुबारक मौके पर हिन्दी मे 'शान्तिदूत सैयदना ' के नाम से हर साल एक स्मारिका का प्रकाशन किया जाता है इस साल भी सैयदना साहब की सालगिरह के मुबारक मौके पर शांतिदूत सैयदना स्मारिका का प्रकाशन किया गया और यहां स्मारिका सैयदना साहब को सूरत में भेंट की गई इसी कड़ी में शांतिदूत सैयदना के सहायक संपादक (पत्रकार) युसूफ अली बोहरा ने शेख ताहा भाई जानू वाला से स्मारिका का विमोचन करवाया एवं सैयदना साहब की सालगिरह की बधाई दी।
0 Response to "धर्मगुरु की सालगिरह पर स्मारिका का विमोचन"
एक टिप्पणी भेजें