दो युवकों ने विवाद कर चाकू मारा
जमानत की बात पर हुए विवाद में मारा चाकू
रतलाम । जमानत की बात पर दो युवकों ने एक युवक के साथ विवाद कर उसे चाकू मार दिया। आसपास के लोगों ने आकर युवक को छुड़ाया। युवकों ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी भी दी। लोकेन्द्र टॉकीज के सामने बैंक के ऊपर रहवासी गोपाल पिता श्रवण पंवार की रिपोर्ट पर स्टेशनरोड थाना पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ भादवि की धारा में केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि युवकों ने जमानत की बात पर चाकू निकालकर पेट और जांघ पर चाकू मार दिया जिससे उसे खून निकलने लगा। आसपास वालों ने छुड़ाया तो गालीगलौज कर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
चोरी का मामला धारा 379 भादवि में दर्ज
दीनदयाल नगर थाना पुलिस ने संजय चौक आलोट रहवासी तीस वर्षीय महिला की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का मामला धारा 379 भादवि में दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक फरियादिया वर्षा राठौर पति कमलेश राठौर (30) कल 25 नवंबर को रतलाम सागौदरोड जलसा गार्डन आई थी। गार्डन में अज्ञात व्यक्ति कब उसके पर्स पर हाथसाफ कर उसे पता भी नहीं चल पाया। पर्स में सोने के जेवर और रुपए रखे थे। रात आठ बजे के लगभग जब उसने पर्स देखा तो पर्स खाली देखकर घबरा गई। पर्स में रखे सोने के दो जोड़ टॉप्स, नाक का कांटा, चांदी की पायजेब, बिछुड़ी, पुरानी झुमकी, कान की सर के अलावा डेढ़ हजार रुपए गायब थे। बाद में उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। दीनदयालनगर थाना पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला धारा 379 भादवि में दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट
इसके अलावा रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। निपानियाराजगुरु रहवासी दीपक शर्मा और और शम्भू शर्मा की रिपोर्ट पर अलग-अलग अपराध कायम किया है। आरोप है कि पुरानी रंजिश को लेकर गालीगलौज एवं मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। ताल पुलिस ने राकेश पिता लक्ष्मण निवासी मेलुखेड़ी की रिपोर्ट पर विनोद नामक युवक के खिलाफ अपराध कायम किया है। पुलिस के मुताबिक खेत में भैंस घुसने की बात को लेकर फरियादी राकेश के साथ गालीगलौैज एवं मारपीट कर धमकी दी है। इसी मामले में दूसरे पक्ष की ओर से फरियादिया की रिपोर्ट परयुवक के खिलाफ मारपीट कर धमकी देने का अपराध कायम किया है।
0 Response to " दो युवकों ने विवाद कर चाकू मारा"
एक टिप्पणी भेजें