डेस्क रिपोर्ट। सतना के मैहर थाना क्षेत्र में
जीतनगर गांव के पास भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें एक ही
परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। जीतनगर गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक और कार की जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें पति, पत्नी और
दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक बच्चा गंभीर घायल हो गया था जिसे
तुरंत इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया था, लेकिन कुछ ही देर में इलाज के
दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक कार सत्य प्रकाश उपाध्याय चला रहे थे। वे परिवार के साथ
एक शादी समारोह में शामिल होने के लिये कार से मैहर से सतना जा रहे थे।
उसी दौरान रात करीब 11:00 बजे परिवार सतना से मैहर पहुंचने ही वाला था कि
सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक
था कि ट्रक टक्कर के बाद काफी दूर तक कार को घसीटते हुए ले गया। घटना के
बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल मच गया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद
से घायल मासूम को उपचार के लिए मैहर अस्पताल भिजवाया, वहीं मृतकों के शव
को कार से बाहर निकालकर शव ग्रह भिजवाया गया। हादसे के वक्त कार में
माता-पिता और दो मासूम मौजूद थे। कार में सवार मृतकों के नाम पति सत्य प्रकाश उपाध्याय उम्र 40 वर्ष, पत्नी
मेनिका उपाध्याय उम्र 35 वर्ष, बेटी इशानी उपाध्याय उम्र 10 वर्ष है, जबकि
गंभीर रूप से घायल स्नेह उपाध्याय उम्र 8 वर्ष है, जिसकी अस्पताल में इलाज
के दौरान मृत्यु हो गई।
0 Response to "तेज रफ्तार ट्रक से टकराई कार, चार की मोत "
0 Response to "तेज रफ्तार ट्रक से टकराई कार, चार की मोत "
एक टिप्पणी भेजें