-->

Featured

Translate

शराब के ठेके को हटाने को लेकर धरना प्रदर्शन
f

शराब के ठेके को हटाने को लेकर धरना प्रदर्शन

      विधायक मनोज चावला द्वारा धरना प्रदर्शन
                                
आलोट । ताल के ग्राम नेगरून में मंदिर के पास स्थित शराब के ठेके को हटाने की मांग को लेकर विधायक मनोज चावला ने एसडीएम कार्यालय पर जमीन पर बैठकर धरना प्रदर्शन किया गांव में मंदिर के पास स्थित देसी शराब की दुकान को हटाने की मांग ग्राम वासियों द्वारा विगत कई समय से की जा रही थी , इसी को लेकर आलोट विधायक मनोज चावला द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें  ब्लॉक कांग्रेस आलोट के कार्यकर्ताओं के साथ ग्राम नेगरून के ग्रामीण जन उपस्थित रहे जहां पर लोगों के हाथ में शराब की दुकान तत्काल हटाओ – तत्काल हटाओ के नारेबाजी केे साथ ही हाथों में बैनर ले रखे थे,धरना प्रदर्शन देख मौके पर आबकारी विभाग अधिकारी एवं एसडीएम आलोट पहुंचे वही विधायक मनोज चावला ने आलोट विधानसभा क्षेत्र में हर गांव में चल रही डायरी पद्धति पर शराब बेचने को लेकर भी प्रशासन पर आरोप लगाए साथ ही कहा कि प्रदेश में शराब बंदी हो विधायक मनोज चावला ने कहा डायरी पद्धति एवं अवैध शराब को लेकर मैं विधानसभा में भी प्रश्न उठाऊँगा, के साथ ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी कि अगर शीघ्र ही मांगे नहीं मानी गई तो आंदोलन किया जायेगा।आलोट एसडीएम ने नियमानुसार कार्रवाई कर उक्त शराब के ठेके को हटाने का आश्वासन दिया ।

0 Response to "शराब के ठेके को हटाने को लेकर धरना प्रदर्शन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article