
श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जयंती मनाई
शुक्रवार, 19 नवंबर 2021
Comment
श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जयंती मनाई
जावरा । रतलाम जिला NSUI द्वारा स्वतंत्र भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री "आयरन लेडी" श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धापूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर NSUI जिला अध्यक्ष पप्पु चारोड़ीया, पूर्व NSUI जिला अध्यक्ष संयम शर्मा, NSUI विधानसभा अध्यक्ष संदीप आंजना, पूर्व विधानसभा युवक कोंग्रेस अध्यक्ष अल्फैज ख़ान, सलमान बुखारी, युवक कोंग्रेस विधानसभा अध्यक्ष वसीम शेख, शहनवाज पटेल,दिनेश, भूरू जोशी, विजय धाकड़,गोतम नागरू, वरुण ररोतिया, अनिल गुर्जर, आदित्य रायकवाड़, इमरान, आदि NSUI के साथी उपस्तिथ थे।
0 Response to "श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जयंती मनाई"
एक टिप्पणी भेजें