जेल के अंदर चरस, तीन सिपाही निलंबित
सोमवार, 29 नवंबर 2021
Comment
जेल के अंदर चरस, तीन सिपाही निलंबित
डेस्क रिपोर्ट। सेन्ट्रल जेल भैरवगढ़ उज्जैन में तीन सिपाहियों को चरस ले जाते जेल अधीक्षक ने रंगे हाथ पकड़ लिया। सिपाही मुंह बंद किये हुए थे, उन्होंने जेल अधीक्षक की बात का जब कोई जवाब नहीं दिया तो उन्हें शक हुआ। जेल अधीक्षक उषा राज ने जब सख्ती कर सिपाहियों के मुंह खुलवाये तो उसमें चरस की पुड़ियां निकली।जानकारी के अनुसार जेल अधीक्षक ने तीनों सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है और मामले की जानकारी मुख्यालय को भेज दी है। जानकारी के अनुसार सेन्ट्रल जेल भैरवगढ़ उज्जैन की अधीक्षक उषा राज रविवार शाम जेल के निरीक्षण पर थी। निरीक्षण के दौरान उनका सामना सिपाही शाहरुख़, बलराम और यशपाल से हुआ। जेल अधीक्षक को सामने देखकर तीनों सिपाही सकपका गए। जब जेल अधीक्षक ने उनसे बात की तो सिपाहियों ने कोई जवाब नहीं दिया। सिपाही अजीब तरह से मुंह बंद किये हुए थे। सिपाहियों की हरकत देखकर जेल अधीक्षक उषा राज को शक हुआ उन्होंने बात की तो सिपाही कुछ बोल नहीं रहे थे उसके बाद उन्होंने सख्ती करते हुए सिपाहियों के मुंह खुलवाए तो वे चौंक गई। सिपाहियों के मुंह से चरस की पुड़ियां निकली। जेल अधीक्षक ने तीनों सिपाहियों को जमकर फटकार लगाई और चरस जब्त कर पंचनामा तैयार कर तीनों सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया।
0 Response to "जेल के अंदर चरस, तीन सिपाही निलंबित"
एक टिप्पणी भेजें