
कंगना और आर्यन की रही चर्चा
शनिवार, 20 नवंबर 2021
Comment
कंगना और आर्यन की रही चर्चा
उज्जैन। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गधों का मेला लगा है। मेले में इस बार सबसे ज्यादा चर्चा कंगना और आर्यन नाम के गधे की जोड़ी की रही। ये जोड़ी 34 हजार रुपए में बिकी। इसके अलावा वैक्सीन नाम का गधा भी 14 हजार रुपए में बिका। इसके अलावा इसमें भूरी घोड़ी की कीमत 2 लाख रुपए लगाई गई।
बड़नगर रोड पर शिप्रा नदी किनारे करीब 100 से ज्यादा गधे और घोड़े बिकने आए हैं। मेले के संरक्षक हरिओम प्रजापति ने बताया कि ट्रेंड में चल रही खबरों और व्यक्तियों के नाम पर गधों का नाम रखने से उनका सौदा जल्दी हो जाता है। प्रजापति ने बताया कि लोगों को वैक्सीन लगाने की प्रेरणा देने के लिए एक गधे का नाम ही वैक्सीन रख दिया।
0 Response to "कंगना और आर्यन की रही चर्चा"
एक टिप्पणी भेजें