पुलिस ने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर जमकर बरसाईं लाठियां
गुरुवार, 25 नवंबर 2021
Comment
पुलिस ने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर जमकर बरसाईं लाठियां
भोपाल । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज उस वक्त जमकर हंगामा हुआ, जब एनएसयूआई (NSUI) कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने की तैयारी की । जिस पर पुलिस ने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर जमकर लाठियां बरसाईं.। इसके चलते राजधानी की सड़कों पर खूब हंगामा हुआ. दरअसल शिक्षा बचाओ, देश बचाओ अभियान के तहत भारी संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ता भोपाल में जुटे थे. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बैठक चल रही है. पूर्व सीएम कमलनाथ भी इस बैठक में मौजूद हैं. इसी दौरान बड़ी संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के लिए निकले. जिस पर गड़बड़ी रोकने के लिए बड़े पैमाने पर तैनात पुलिसकर्मियों ने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया।
0 Response to " पुलिस ने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर जमकर बरसाईं लाठियां "
एक टिप्पणी भेजें