-->

Featured

Translate

जनरल बिपिन रावत सहित 13 लोगों की मौत की पुष्टि
f

जनरल बिपिन रावत सहित 13 लोगों की मौत की पुष्टि

         तमिलनाडु  में IAF हेलीकॉप्टर क्रैश में
डेस्क रिपोर्ट। चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ  जनरल बिपिन रावत का एक हेलीकॉप्‍टर दुर्घटना में निधन हो गया है. जनरल रावत, उनकी पत्‍नी सहित 14 लोग भारतीय वायुसेना (IAF) के जिस हेलीकॉप्‍टर में सवार थे, वह आज दोपहर तमिलनाडु के नीलगिरि जिले में दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया. Mi सीरीज के हेलीकॉप्‍टर ने सुलुर (Sulur) आर्मी बेस से उड़ान भरी थी, इसके कुछ ही देर बाद यह नीलगिरि में दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया. हादसे में 13 लोगों की मौत हुई है जबकि बचने में सफल रहे एक शख्‍स का बुरी तरह से झुलसने के कारण इलाज चल रहा है. जनरल रावत के अलावा उनकी पत्‍नी, उनके डिफेंस असिस्‍टेंट, सुरक्षा कमांडोज और भारतीय वायुसेना के जवान हेलीकॉप्‍टर में थे। भारतीय वायुसेना की ओर से एक ट्वीट में कहा गया कि ,'बेहद अफसोस के साथ बताना पड़ रहा है कि जनरल बिपिन रावत, श्रीमती मधुलिका रावत और हेलीकॉप्‍टर में सवार 11 अन्‍य लोगों की 'इस दुर्घटना में मृत्‍यु हो गई है. '  

इससे पहले,  भारतीय वायुसेना ने ट्विटर पर इस बात की पुष्टि की थी कि चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ इस हेलीकॉप्‍टर में थे. ट्वीट में कहा गया है, 'वायुसेना के Mi-17V5 हेलीकॉप्‍टर,जिसमें सीडीएस जनरल बिपिन रावत सवार थे आज कूनूर (तमिलनाडु) के निकट दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया. दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच का आदेश दिया गया है।
गौरतलब है कि 63 वर्षीय जनरल रावत ने जनवरी  2019 में देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ का कार्यभार संभाला था. यह पद देश की तीनों सेनाओं, थल सेना, नौसेना और वायुसेना को एकीकृत करने के उद्देश्‍य से सृजित किया गया. बाद में उन्‍हे नवनिर्मित, डिपार्टमेंट आफ मिलिट्री अफेयर्स का भी प्रमुख नियुक्‍त किया गया था।

0 Response to "जनरल बिपिन रावत सहित 13 लोगों की मौत की पुष्टि"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article