लायंस नेत्र चिकित्सालय के 25 वर्षों में 50 हजार नेत्र ऑपरेशन सम्पन्न
लायंस नेत्र चिकित्सालय के 25 वर्षों में 50 हजार नेत्र ऑपरेशन सम्पन्न
जावरा । लायंस नेत्र चिकित्सालय जावरा नगर ही नही वरन पूरे मालवा क्षेत्र में अपनी पहचान बना चुका है,लायंस क्लब के सदस्यों ने मिलकर जावरा जैसे छोटे शहर में आँखों के ईलाज के लिए जो कार्य किया है वह प्रशंसनीय है उपरोक्त विचार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व हिमांशु प्रजापति ने लायंस नेत्र चिकित्सालय द्वारा 50 हजार नेत्र ऑपरेशन सम्पन्न होने पर चिकित्सालय परिसर में मरीजों के बीच व्यक्त किए। एसडीएम श्री प्रजापति ने आगे कहा की क्षेत्र के लोगो का जो विश्वाश लायंस नेत्र चिकित्सालय पर है वो लायंस सदस्यों की सेवा भावना एवं चिकित्सालय स्टॉफ की मेहनत का नतीजा है। जनकल्याण कारी कार्यो में शाशन के साथ सामाजिक संस्थाओं की भूमिका अहम है और लायंस क्लब उसमें अग्रणी रूप से अपना योगदान प्रदान कर रहा है। स्वागत भाषण देते हुए लायंस क्लब अध्यक्ष सजी वर्गीस ने कहा की चिकित्सालय की स्थापना के आज 25 वर्षों में 50 हजार ऑपरेशन पूरे होना लायंस सदस्यों के लिए गौरवशाली क्षण है, अध्यक्ष वर्गीस द्वारा इसका पूरा श्रेय क्लब के पूर्वाध्यक्षो व सभी सदस्यों के साथ चिकित्सक व स्टाफ को दिया। उक्त आयोजन में पूर्व प्रान्तपाल राजेन्द्र गर्ग, सचिव संजय चपडोद,कोषाध्यक्ष शरद डुंगरवाल, पूर्वाध्यक्ष डॉ.सुरेश मेहता,रजनीकांत शाह,राकेश एम.कोचट्टा,विजय पामेचा,अशोक सेठिया,घनश्याम रामनानी,पवन मोदी,सन्तोष मेडतवाल,पंकज कांठेड़,अजय सकलेचा,अनिल काला,सन्दीप रांका,रजत सोनी,शेखर नाहर,अनूप शर्मा उपस्थित थे। सन्चालन व आभार नेत्र चिकित्सालय चेयरमैन अनिल धारीवाल द्वारा किया गया।
0 Response to " लायंस नेत्र चिकित्सालय के 25 वर्षों में 50 हजार नेत्र ऑपरेशन सम्पन्न"
एक टिप्पणी भेजें