सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, 4 की मौत
सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, 4 की मौत
डेस्क रिपोर्ट । तमिलनाडु के कोयंबटूर और सुलुर के बीच एक एमआई सीरीज के हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की खबर है. सूत्रों के अनुसार इस हेलीकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत के साथ उनके स्टाफ के सदस्य और कुछ परिवारजन भी सवार थे। इस हेलीकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत के साथ उनके स्टाफ के सदस्य और कुछ परिवारजन भी सवार थे.। हेलीकॉप्टर दुर्घटना स्थल के पास सर्च एंड रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि CDS बिपिन रावत के साथ कई अन्य सीनियर अधिकारी इस हेलीकॉप्टर में सवार थे.। ये सभी एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे.। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब तक तीन लोगों को बचाया जा चुका है और दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.।
बता दें कि दुर्घटनाग्रस्त हुए एमआई सीरीज के हेलीकॉप्टर में दो इंजन होते हैं. दुर्घटना के बाद मौके पर कई एंबुलेंस पहुंची हैं. । अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
0 Response to "सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, 4 की मौत"
एक टिप्पणी भेजें