नकाबपोश बदमाशों ने 6 लाख के लूटे आभूषण
हथियारों के दम पर वारदात को दियाअंजाम
इंदौर। कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के बावजूद बदमाशों द्वारा लूट की वारदात को अंजाम दिया गया । दरअसल, इंदौर के सांवेर थाना क्षेत्र के विश्वनाथ धाम मंदिर के समीप रहने वाले वर्मा परिवार के घर पर बदमाशों ने पहले तो घर के लोगो के साथ मारपीट की और उसके बाद एक-एक कर महिलाओं के कीमती आभूषण उतरवाए इसके बाद वो ज्वेलरी से भरा बैग ले भागे। बता दें कि यह घटना इंदौर के सांवेर थाना क्षेत्र के धरमपुरी की बताई जा रही है। जहां विश्वनाथधाम मंदिर के पास रहने वाले वर्मा परिवार के घर में गुरुवार – शुक्रवार की दरमियानी रात में 8 से 9 बदमाशों ने धावा बोल दिया था। और हथियारो से लैस बदमाशों ने करीब 6 लाख की सोने चांदी की ज्वेलरी लूट ले गए, बताया जा रहा हैं कि वही परिवार के एक युवक पर बदमाशों ने जानलेवा हमला भी बोल दिया। जिसके तुरंत बाद बदमाश मौके से भाग खड़े हुए। इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
0 Response to "नकाबपोश बदमाशों ने 6 लाख के लूटे आभूषण "
एक टिप्पणी भेजें