लापरवाही पर पटवारी निलंबित, 9 को कारण बताओ नोटिस
लापरवाही पर पटवारी निलंबित, 9 को कारण बताओ नोटिस
डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश में अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा शासकीय कामों में लापरवाही पर एक्शन का दौर जारी है।एक तरफ जहां नीमच में पटवारी को निलंबित किया गया है वही धार में सीएमओ, इंदौर में 9 कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया है।
जानकारी के अनुसार नीमच कलेक्टर मयंक अग्रवाल द्वारा पटवारी हल्का नम्बर-9 जयसिहंपुरा के पटवारी संतोष चौबे को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। निलम्बन काल में उनका मुख्यालय तहसील कार्यालय जीरन रहेगा और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। पटवारी हल्का नम्बर 9 जयसिहंपुरा का अतिरिक्त प्रभार पटवारी लोकेश मोड को सौंपा गया है।उल्लैखनीय है, कि लोकायुक्त टीम उज्जैन द्वारा 18 दिसम्बर 2021 को पटवारी संतोष चौबे को तीस हजार रूपये रिश्वत लेते पकडे जाने पर एसडीएम नीमच के माध्यम से संतोष चौबे के निलम्बन के लिए प्रस्ताव कलेक्टर को प्राप्त हुआ है।
9 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस
इन्दौर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष सिंह के निर्देश पर विभिन्न विभागों के 9 शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। संयुक्त संचालक योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी पीसी परस्ते ने बताया है कि 11 दिसंबर को आयोजित पंचायत निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण में ये सभी अधिकारी-कर्मचारी अनुपस्थित पाए गये थे। कारण बताओ नोटिस में कहा गया है कि संतोषजनक जवाब प्राप्त नहीं होने पर वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
0 Response to "लापरवाही पर पटवारी निलंबित, 9 को कारण बताओ नोटिस"
एक टिप्पणी भेजें