-->

Featured

Translate

खुद के जाल में फसा युवक, तैरती मिली लाश
f

खुद के जाल में फसा युवक, तैरती मिली लाश

   खुद के जाल में फसा युवक, तैरती मिली लाश   
नीमच। शहर के एक युवक का शव हर्कियाखाल डेम पिपलिया गुर्जर नाले के समीप मिला है। नागरिकों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका पंचनामा बनाकर शव को पीएम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पीएम के उपरांत शव परिजनों को सौंप मामले में जांच शुरू की।  प्राप्त जानकारी के अनुसार उप नगर बघाना के अहीर मोहल्ला निवासी 40 वर्षीय युवक जगदीश पिता जगन्नाथ पारसी सोमवार को मछली पकड़ने के लिए हर्कियाखाल डेम गया था। पिपलिया गुर्जर नाले के समीप मछली पकड़ने के दौरान उसका पैर जाल में फंस गया। जिसके बाद उसने निकलने की कोशिश की, लेकिन वह निकल नहीं पाया। इसके बाद वे गहरे पानी में डूब गया। इस घटना में उसकी दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर जीरन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पानी से बाहर निकाला। पीएम के लिए शव को अस्पताल पहुंचाया। जहां पीएम के उपरांत शव परिजनों के सुपूर्द किया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरू की है।

0 Response to "खुद के जाल में फसा युवक, तैरती मिली लाश"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article