पत्रकार के साथ प्रॉपर्टी और वेयरहाउस व्यापारीयों ने की मारपीट
पत्रकार के साथ प्रॉपर्टी और वेयरहाउस व्यापारीयों ने की मारपीट
आलोट । स्थानीय पत्रकार के साथ प्रॉपर्टी और वेयरहाउस व्यापारीयों ने मारपीट की। जानकारी के अनुसार पीड़ित पत्रकार ने आलोट थाने पर पहुंचकर मारपीट करने वाले व्यापारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई ।
दरअसल स्थानीय पत्रकार से मारपीट का पूरा मामला आलोट क्षेत्र में चल रहे अवैध कॉलोनियों के गोरखधंधे और प्रॉपर्टी विवाद से जुड़ा हुआ है, आलोट क्षेत्र के प्रॉपर्टी और वेयरहाउस व्यवसायी प्रदीप काकानी और बबलू सोलंकी पर स्थानीय पत्रकार का अपहरण करने और मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का प्रकरण दर्ज हुआ है। स्थानीय पत्रकार से मारपीट का यह घटनाक्रम मंगलवार रात का है जहां पत्रकार को गाड़ी में बिठा कर बबलू सोलंकी वेयर हाउस के ऑफिस लेकर गया और वहां मौजूद उसके साथियों ने मिलकर उसकी बेरहमी से पिटाई की। इसके बाद पीड़ित पत्रकार ने आलोट थाने पर पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई है। पीड़ित दिनेश त्रिवेदी ने बताया कि आलोट के भू माफियाओं द्वारा जिनिंग फैक्ट्री की जमीन को फर्जी तरीके से अपने नाम करवा लिया था। जिसकी शिकायत होने पर तात्कालिक कलेक्टर ने इस जमीन पर स्टे दे दिया था। जिसका प्रकरण रतलाम कलेक्टर कार्यालय में चल रहा है । उक्त भूमि पर बस स्टैंड बनाने की मांग भाजपा मण्डल अध्यक्ष विक्रम सिंह , जिला योजना समिति सदस्य अनिल भरावा एवं,पत्रकार दिनेश त्रिवेदी ने कलेक्टर रतलाम से की थी। जिस पर कलेक्टर द्वारा उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया था । इस संबंध में आवेदन देने और खबर प्रकाशित करने से नाराज होकर आलोट के भू माफियाओं ने इस घटना को अंजाम दिया है।
बहरहाल इस मामले में आलोट थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर चारों आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है।
0 Response to "पत्रकार के साथ प्रॉपर्टी और वेयरहाउस व्यापारीयों ने की मारपीट "
एक टिप्पणी भेजें