
पुलिस ने किया चोरी का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार
शुक्रवार, 3 दिसंबर 2021
Comment
जावरा पुलिस ने किया चोरी का पर्दाफाश
जावरा। बोहरा बाखल मेंअली हुसैन पिता सैफुद्दीन कागजी के यहां से चोरों ने सोने के आभूषण वह नगद रुपए पर हाथ साफ़ किया था। जिसकी रिपोर्ट 2 दिसंबर को फरियादी ने लिखाई थी, इसके आधार पर जावरा शहर थाने पर अपराध क्रमांक 409/21 धारा 457, 380 भारतीय दंड विधान का पंजीबद्ध किया गया था।जिसकी सूचना मिलते ही तत्काल नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद व थाना प्रभारी जावरा शहर वी. डी. जोशी मयबल के मौके पर पहुंचे। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक गोयल तिवारी के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनील पाटीदार के मार्गदर्शन में अज्ञात आरोपीयो की तलाश एक टीम गठित की गई । मुखबिर, सूचना तंत्र व वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार पुलिस ने इस घटना में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने बताया कि अली उर्फ अलीशान उम्र 24 साल जिसके ऊपर पूर्व में भी अपराधिक प्रकरण दर्ज है इसके साथ ही शरीफ मेवाती, समीर खान व अनवर खान है। इनके पास से एक सोने का सिक्का दो सोने की गिन्नी सोने की अंगूठी सोने के ब्रेसलेट सोने की चेन कान की झुमकी सोने का हार जिसका वजन लगभग कुल वजन 86 ग्राम व नगदी ₹21040 रुपए जप्त किए गए। आरोपी से एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। इस प्रकरण में थाना प्रभारी वी.डी जोशी के साथ दशरथ माली, योगेश सैनी, मनीष पाटीदार, संजय आंजना, रोहित रावत , दीपराजसिंह ,प्रकाश भास्कर ,राजेंद्र आर, अभय आर, मनोहर आर, चेतन राठौर, योगेश राठौर, सांवरिया पाटीदार व रविंद्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही। इस कार्य में पुलिस अधीक्षक रतलाम द्वारा पूरी टीम के लिए ₹10000 के ईनाम की घोषणा भी की गई।
0 Response to "पुलिस ने किया चोरी का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार"
एक टिप्पणी भेजें