-->

Featured

Translate

 दो लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज, ब्याजखोरों  में मचा हड़कंप
f

दो लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज, ब्याजखोरों में मचा हड़कंप

 

                               दो लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज, ब्याजखोरों  में मचा हड़कंप 

                                 
रतलाम । पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को ब्याजखोरो के विरुद्ध विशेष अभियान चलाये जाने संबंधी निर्देश दिए गए है । जिसके पालन में सम्पूर्ण जिले मे ब्याजखोरों के विरुद्ध कार्यवाही प्रारम्भ की गई है।

अभियान को सफल बनाए जाने व जनता को जागरूक करने हेतु समस्त जिले मे ध्वनि विस्तारक यंत्र की सहायत से जनता से अपील की जा रही है, की यदि वे किसी सूदखोर के चंगुल मे फसे हुए है तो आगे आकर पुलिस को सूचित करें । सूदखोरों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जावेगी ।

जिसके अंतर्गत थाना माणकचौक में फरियादी वात्सल्य मंडोवरा निवासी अलकापुरी रतलाम द्वारा आरोपी मोइन अहमद निवासी पुरोहित जी का वास रतलाम से व्यापार के संबंध में 60 हज़ार रूपय लिए गए थे जिसके एवज़ में आरोपी द्वारा फरियादी से ब्लैंक चेक व व्याज सहित 99,250 रुपए वसूल किए व इसके अतिरिक्त आरोपी द्वारा फरियादी से और पैसो क मांग की गई व फरियादी को परेशान किया गया । शिकायत पर थाना माणकचौक में आरोपी के विरुद्ध धारा 3/4 मध्य प्रदेश ऋणियो का संरक्षण अधिनियम 1937 तथा 294,506 भा0द0वि0 का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया ।

अन्य मामले मे थाना स्टेशन रोड अंतर्गत फरियादी अनसार खान द्वारा आरोपी नसीम उर्फ गुड्डो निवासी जय भारत नगर रतलाम से 4 वर्ष पूर्व 1 लाख रूपय ब्याज पर लेने पर आरोपी द्वारा फरियादी से 3,36,000 रु वसूल किए और वर्तमान में भी और राशि दिये जाने हेतु दबाव बना रहा है , फरियादी की रिपोर्ट पर से आरोपी के विरुद्ध धारा 3/4 मध्य प्रदेश ऋणियो का संरक्षण अधिनियम 1937 का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है । विवेचना में आए तथ्यो के अनुसार प्रकरण में आरोपी और धाराओ का इजाफा किया जावेगा।

पुलिस ने आम जनता से अपील की है, कि यदि वे किसी सूदखोर से प्रताड़ित है या, किसी भी सूदखोर के संबंध में किसी भी प्रकार की शिकायत या सूदखोरी के संबंध में कोई सूचना हो तो हेल्प लाइन नंबर :- 7049162265, 07412-270474 या 07412-222223 पर बगैर किसी भय के कॉल या वट्सएप के माध्यम से सूचना से अवगत करावे । सुचनकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जावेगी ।

0 Response to " दो लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज, ब्याजखोरों में मचा हड़कंप "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article