
युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
गुरुवार, 2 दिसंबर 2021
Comment
युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
जावरा। हुसैन टेकरी पर इलाज के लिए आए एक युवक ने शौचालय में अपने मफलर से फंंदा बना कर लटक गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मोके पर पहुुुची पुुलिस केे अनुसार फिलहाल इस मामले में कुछ भी स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता है। आत्महत्या है या दुर्घटना, ये जांच के बाद ही पुख्ता रूप से कुुुछ कहा जा सकेगा। फिलहाल पुलिस ने शव उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के साथ साक्ष्य एकत्रित करना प्रारंभ कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक का नाम शेख अब्दुल कादर निवासी मुंबई है। युवक मानसिक रूप से बीमार था । जिसके परिजन 28 नवंबर को इलाज के लिए हुसैन टेकरी लाए थे। गुरुवार सुबह उसने शौचालय में अपने मफलर से गले में फंदा लगा लिया। जब काफी देर तक बाहर नहीं आया तो इस बात का खुलासा हुआ। मामाला थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस का है।
0 Response to " युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या"
एक टिप्पणी भेजें