युवक ने भाभी को गोली मारकर खुद को भी मौत के घाट उतारा
युवक ने भाभी को गोली मारकर खुद को भी मौत के घाट उतारा
डेस्क रिपोर्ट। देवास में एक युवक ने अपनी भाभी को गोली मारकर खुद को भी मौत के घाट उतार लिया, घटना देवास के हाटपीपल्या की है। जहाँ देवर ने गोली मारकर भाभी को मौत के घाट उतार दिया। गोली मारने के कुछ समय बाद ही देवर ने भी खुद को गोली मारकर जान दे दी। जानकारी के अनुसार भाभी रीना जिसके पति संदीप बीएचएमएस डॉक्टर है। रीना रविवार सुबह घर से कुछ ही दूरी पर देवगढ़ रोड स्थित अपने पति के क्लीनिक पर गई थी। इस दौरान करीब 8 बजे उसका देवर विजय पुत्र मोहनलाल सिसोदिया क्लीनिक पहुंचा और अपनी भाभी रीना को गोली मार दी। इसके बाद घटना स्थल से बाइक से फरार हो गया। घायल रीना को अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना के बाद फरार देवर ने कुछ ही दूसरी पर एक गार्डन में खुद को गोली मार ली। देवर विजय के शव के पास पिस्टल व बाइक बरामद की गई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया गया। वहीं रीना का पति चिप्स का भी व्यापार करता है। सूचना पर पति विजय भी अस्पताल पहुंचा। अभी हत्या का कारण सामने नहीं आया है। पुलिस मामले में सभी एंगल से जांच में जुट गई है।
0 Response to "युवक ने भाभी को गोली मारकर खुद को भी मौत के घाट उतारा "
एक टिप्पणी भेजें