बयान को लेकर फिर चर्चा में मंत्री
शुक्रवार, 3 दिसंबर 2021
Comment
ताबीज़ पहनने से नहीं होंगी बीमारियां
डेस्क रिपोर्ट । मध्य प्रदेश की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर का एक बयान इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। जानकारी के अनुसार बता दें कि उषा ठाकुर इंदौर में कोरोना के बढ़ते खतरे पर सावधानी को लेकर कहा कि टंट्या मामा की ताबीज पहनने से बीमारियां नहीं होंगी। उनके मुताबिक टंट्या मामा की ताबीज लोगों को स्वस्थ रखता है। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश की सियासत में 2023 के चुनाव से पहले आदिवासी वोट बैंक को लेकर गरमाई सियासत के बीच जननायक क्रांतिकारी टंट्या मामा को लेकर उषा ठाकुर का बयान चर्चा में हैं। दरअसल 4 दिसंबर को टंट्या मामा के बलिदान दिवस पर महू के पातालपानी में एक बड़े आयोजन की तैयारियां चल रही हैं। इसी मौके पर शिवराज सरकार में मंत्री ने यह बयान दिया।
इसके पहले दूसरी लहर में भी दिया था बयान: बता दें कि कोरोना के खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर बढ़ी सतर्कता के बीच ताबीज से बीमारियों से दूर रहने को लेकर मंत्री उषा ठाकुर का बयान अपने आप में अनूठा है। इससे पहले उषा ठाकुर ने कोरोना की दूसरी लहर में कहा था कि हनुमान चालीसा का पाठ करने से संक्रमण नहीं होगा।
0 Response to "बयान को लेकर फिर चर्चा में मंत्री "
एक टिप्पणी भेजें